SRH vs MI Match highlights : David Warner stars as Hyderabad enters in Playoff| वनइंडिया हिंदी

2020-11-04 27

David Warner-led Sunrisers Hyderabad have put themselves back in the IPL 2020 title race with a big win over tournament favourites Mumbai Indians in a commanding 10-wicket win in Sharjah on Tuesday. The win also culminated the league stages of the IPL 2020, placing SRH third in the table ahead of Royal Challengers Bangalore, while knocking out Kolkata Knight Riders off the play-off spot on the basis of superior net run rate. David Warner (85* off 58) made it count by chasing off a 150 target in the second innings with his opening partner Wriddhiman Saha (58 off 45) in just 18 overs.

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ़ में पहुँच गयी है. डेविड वॉर्नर की टीम ने मुंबई इंडियंस को रौंदते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई है. लगातार तीन मैच जीतकर वॉर्नर सेना ने अंतिम चार में जगह बनाई और अब एलिमिनेटर मैच में आरसीबी के साथ ये टीम भिड़ने वाली है. शारजाह में खेले गए मुकाबला में सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को दस विकेट सेरौंद डाला. और इस जीत के सबसे बड़े हीरो डेविड वॉर्नर ही रहे. जिन्होंने 85 रनों की धमाकेदार पारी खेली. साथ ही रिधिमान साहा ने 54 रन बनाकर वॉर्नर का भरपूर साथ दिया. इससे पहले मुंबई इंडियंस ने बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए थे. जवाब में बिना कोई विकेट गंवाए हैदराबाद ने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया.

#IPL2020 #DavidWarner #SRHvsMI